कविता -,उल्लंघन - मुकेश कुमार
शोधार्थी एम. फिल), हिन्दी विभाग, अम्बेडकर भवन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
उल्लंघन
दरवाजे से बाहर जब भी कदम रखता हूँ
तो चौखट
की तमाम मर्यादाएं
रास्ता रोक लेती है,
मैं अपनी जिद्द पर अड़ा रहकर
बाहर की दुनिया
से वाकिफ़ होना चाहता हूँ
सम्पर्क : समरहिल, शिमला-१७१००५, हिमाचल प्रदेश मो. नं.: 8580715221