टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें
कुछ टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें दीवार पर
उस बच्चे ने खींची है
रंगों का सारा इन्तज़ाम
उम्र भर का
वो दीवार कभी बेरंग नहीं होगी
रंगों का सारा इन्तज़ाम
उम्र भर का
वो दीवार कभी बेरंग नहीं होगी
न लकीरें टूटेंगी न उलझेंगी
एक पगडंडी होगी
कई सालों बाद
सम्पर्क सुशीला रेसिडेंसी अपार्टमेंट, फ्लैट न. 303, मछली गली, राजा बाजार, पटना-800014, बिहार