कविता - आवारा कुत्ते - विशाल किशनराव अंधारे
कुत्ते
आवारा कुत्ते
गली चौराहों पर देते हैं दिखाई
रात में आसरे में छिपे
किसी गिरी दीवार के
बंद घरों के आस-पास
भौंकते रहते है रातभर
ईमानदारी की पगड़ी संभाले
करते हैं सुरक्षा मुहल्लों की
इन्हें मिली होती है
इन मुहल्लों से बासी रोटियां
और खराब हुए सालन
और इतवार के दिन
बिना माँस बची बकरियों की हड्डियां
इनके नसीब में नहीं होते
बिस्कुट, दूध या गोश्त के टुकड़े
गले के पट्टे वालों कुत्तों की तरह
नहीं होती महंगी गाड़ियां
ना इन्हें घुमाने ले जाती
मोटी चमड़ी वाली औरतें
फिर भी ये जागकर बिताते हैं रात
और भौंकते हैं गुलाम बनाती
मानव सभ्यता पर
और रोष दिखाते है
अपनी सभी पीड़ाओं का
अपने विलाप सुर से शायद
गा देते है अपना स्वातंत्र्यगीत
मध्यरात्रि के बाद अपने एकांत में
गल्ली के बच्चे इनपर करते है
छिप छिप कर हमले
कभी कभी इसमें टूट जाती है
इनकी हड्डियाँ
फिर भी ये मुहल्ले छोड़ नहीं जाते जैसे आदिवासी नहीं छोड़ते
अपनी जमीन अपना जंगल
आवारा कुत्ते
कभी बस से कुचले जाते हैं
दिनभर पथराव सहते हैं
नुकीले दांतो से तोड़ते हैं कड़क रोटियों को
आजकल अपनी सभ्यता का बांध तोड़े
ये काटने लगे है
मनुष्य के बच्चों को
और जता रहे है रोष अपना.
जंगलों के नियमों को
बताने का यही रास्ता
बचा हो शायद उनके पास
या वो याद करा दे रहे हैं,
वो भी चाहते है आजादी
शहर की खौफ़नाक भीड़ से
इतनी तकलीफ़ में जी रहे हैं
फिर भी मरना चाहते हैं
एक आजाद मौत
गले के पट्टों से बंधे कुत्तों की तरह नहीं मरना चाहते हैं ये
बंधी हुई मौत
बंधी हुई जिंदगी की तरह
आवारा कुत्तों को
ढूंढ-ढूंढ कर ख़त्म कर रही है
शहरी सभ्यता
और कुछ गिरोह बना रहे हैं
इन्हें होटलों की मटन प्लेट
उनकी ईमानदारी से भरी
इतिहास की सभ्यता पर
मानव की भूखी और लालची
भूगोली सभ्यता का गोल
भारी पड़ रह है शायद....
सम्पर्क : विशाल किशनराव अंधारे पोस्ट-मुरुड, जिल्हा- लातुर, महाराष्ट्र, पिन-४१३५१०
मो.नं. : ९८६०८२४८६८, ८९९९१५२३२२