केशव शरण - जन्म : 23 अगस्त 1960 चार कविता संग्रह एक हाइकू संग्रह और एक गजल संग्रह प्रकाशित। सम्प्रति : बैंक में सेवा
---------------------------------
वह लड़का
क्या वह प्रतिभाशाली लड़का है?
उसके दोस्त कहां हैं?
उसके अध्यापक?
उसका क्लासरूम?
उसका स्कूल?
पीठ पर लादे पाठ्य पुस्तकों का बस्ता
तोतों को निहारने में मशगूल
झुरमुट के पास
क्या वह एक मंदबुद्धि बच्चा है
जो गया है पथ भूल?
संपर्कः एस 2/564 सिकरौल, वाराणसी-221002 मो.नं.: 9415295137