आरती तिवारी
तुमने कहा था
तुम जाओ
तुम्हें जाना ही चाहिए
आखिर घर है तुम्हारा,मायका घर भी होता है
रहो जब तक जी चाहे
मन न करे लौटने का
पर जब लौटो तो ऐसी लौटो
की घर भी लौटना चाहे तुम्हारे साथ
न लौट सके तो हर कोई ये चाहे
कि कब आएगी ये अगली बार
सम्पर्क : 36, मंगलम विहार, मन्दसौर-458001, मध्य प्रदेश मो.नं. : 9407451563